Ayodhya Ram Mandir: Ram Lala की फोटो लीक, ट्रस्ट लेगा कैसा एक्शन | Champat Rai | वनइंडिया हिंदी

2024-01-19 285

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lala Consecration) से पहले रामलला की पहली फोटो सामने आई थी... और ये फोटो रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ramjanambhoomi Teerth Kshetra Trust) की ओर से जारी नहीं की गई थी... फोटो लीक हुई थी... अब फोटो लीक होने पर अफसरों में हड़कंप मच गया. रामलला की फोटो लीक करने वाले अफसरों पर श्रीराम मंदिर ट्रस्ट एक्शन में आ गया. खबर ये है कि ट्रस्ट अब एल एंड टी अफसरों पर कार्रवाई की तैयारी में हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि राम मंदिर का निर्माण एल एंड टी कंपनी (L and T) के अधीन हो रहा है.

#AyodhyaRamMandir #RamLalaPranPratishtha #ChampatRai #RamlalaPicture #OneIndiaHindi

Videos similaires